देश भर मे पत्रकारिता जगत मे सकारात्मक क्रांति का लक्ष लिए हुए मिशन पत्रकारिता नामक संस्था ने अपने वित्तीय वार्षिक कैलेन्डर का प्रकाशन किया। जिसका लोकार्पण महाराष्ट्र के गृहनिर्माण एवं व उच्च तंत्र शिक्षा राज्यमंत्री श्री रवींद्र वायकर के करकमलों द्वारा मंत्रालय के समीप स्थित उनके क-४ बंगले पर संम्पन्न हुआ। इस वित्तीय वार्षिक वैâलेंडर की विशेषता यह है कि इसमें पत्रकारिता से संबधित सभी जानकारियां व आवश्यक फोन नंबर दिए गए हैं। जो पत्रकारिता के साथ साथ आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शिवसेना नगरसेवक बाला नर व जितेन्द्र वलवी, शिवसेना शाखा प्रमुख अमर मालवणकर, सुभाष माजरेकर समेत कई मान्यवर उपस्थित थे।
इसके अलावा समारोह में मिशन पत्रकारिता के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, महासचिव किसनदेव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विलास जगताप, संरक्षक श्री प्रताप काकरिया,उपाध्याय सुरजीत सिंह व आमीर अंन्सारी, महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी श्यामसुन्दर शर्मा, शोशल विंग के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आसीफ शेख, एडवोकेट अजय वजयकर, उत्तर पश्चिम मुबंई जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप, पालघर जिला अध्यक्ष मिल्टन सौदिया, सोशल विंग के पालघर जिला अध्यक्ष संतोष राय, जिला महासचिव किशोर परिहार, कु. आरवा नलवाला, किरण शर्मा, शैलेश जारीया, सोशल विंग महिला विभाग की वसई तालुका अध्यक्षा श्रीमती सरीता चतुर्वेदी, तालुका उपाध्यक्षा श्रीमती सोना लखानी तथा राष्ट्रीय कमेटी के कार्यालय प्रमुख आनंद मिश्रा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें